पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बारिश के चलते सड़कें धंस गई है, गांवो में पानी भर गया हैं। इसके साथ ही किसानों की फसलें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।
चमोली में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है
आपको बता दें कि, चमोली में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया हैं। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह अवरुद्ध होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका व पातालगंगा में मार्ग अवरूद्व है, हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है
वहीं राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत,नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश के चलते प्रदेश की 449 सड़कें बंद हैं
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के चलते प्रदेश की 449 सड़कें बंद हैं। भारी बारिश के चलते पहाड़ों में तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ड पहा हैं। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बार बार बंद होने से हज़ारों यात्री फंसे हैं। राज्य की धामी सरकार ने भारी बारिश में पहाड़ों की यात्रा न करने कि अपील की है।
Comments (0)