20 मई को कर्नाटक को नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री (Siddaramaiah Oath Ceremony)मिल जाएंगे। राज्य के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार होंगे। दोनों नेता 20 मई को बेंगलुरु में शपथ लेंगे। हालांकि शपथ समारोह में भारतीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री (Siddaramaiah Oath Ceremony)ममता बनर्जी नहीं जाएंगी। सांसद डेरेक ओब्रायन से मिली जानकारी के मुताबिक ममता ने कार्यक्रम में अपनी प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया है।
सिद्धारमैया को दीं शुभकामनाएं
ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार को कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भेजा है। शपथ समारोह में कई मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के नेताओं को व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। ममता ने कर्नाटक में नई सरकार बनाने के लिए सिद्धारमैया को शुभकामनाएं दीं।
इन नेताओं को दिया गया है आमंत्रण
कांग्रेस ने शपथ समारोह में ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है।
READ MORE:Ajay Singh: कांग्रेस नेता अजय सिंह का बयान, इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी टिकट…
Comments (0)