वित्त मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। 7 जुलाई 2023 को जारी किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, कर्मचारियों के महंगाई भत्तों में यह बढ़ोतरी 1992 के वेतनमान पर औद्योगिक महंगाई भत्ते के आधार पर की गई है। संशोधित डीए दरें 1 जुलाई, 2023 से लागू होंगी।
नई संशोधित दरें
3,500 रुपये प्रति माह तक के मूल वेतन के लिए, 1 जुलाई, 2023 से डीए दर वेतन का 701.9 प्रतिशत होगी, जो न्यूनतम 15,428 रुपये होगी। 3,501 रुपये से 6,500 रुपये प्रति माह के बीच मूल वेतन के लिए, 1 जुलाई, 2023 से डीए दर एक मील के अधीन वेतन का 526.4 प्रतिशत होगी। बता दें कि उच्च मुद्रास्फीति के कारण लगातार बढ़ती कीमतों से निपटने में मदद करने के लिए सरकार कर्मचारियों को डीए का भुगतान करती है।
बढ़ोतरी के बाद अगर डीए की रकम 50 पैसे से ऊपर जाएगी तो उसे 1 रुपया माना जाएगा और इससे कम रहने पर जीरो माना कर्मचारियों के लिए DA की नई दरें 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी और पुराने सिस्टम के तहत हर प्वाइंट के लिए 2 रुपये माने जाएंगे। AICPI के एग्जीक्यूटिव के लिए 16215.75 रुपये का डीए दिया जाएगा।
Read More: पीएम नरेंद्र मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से किया गया सम्मानित
Comments (0)