राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी कमर कस ली है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक शीर्ष नेतृत्व की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने नया प्लान तैयार किया है। जिसके दम पर राजस्थान के रण को जीतने की पूरी तैयारी है। जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
"टोली अभियान" पर जल्द शुरू होगा काम
वहीं बीजेपी के सीनियर नेता सतीश पूनिया ने भी बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर "टोली अभियान" के तहत लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने नए प्लान के तहत टोली अभियान शुरू किया है। इस अभियान में भाजपा ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि, पन्ना प्रमुख 5-5 लोगों की टोली बनाकर उनके साथ प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बैठक में पन्ना प्रमुखों को टोली बनाने के निर्देश दिए हैं।
बूथ अध्यक्ष को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
आपको बता दें कि, राजस्थान में बीजेपी टोली अभियान के माध्यम से राज्य में जितने भी बूथ अध्यक्ष या पन्ना प्रमुख हैं वे अपने- अपने बूथ पर 5-5 लोगों की टोली बनाकर केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताएगी। इस अभियान को सीपी जोशी की निगरानी में प्रारंभ किया गया है। वहीं बीजेपी राज्य में कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
Comments (0)