अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार अपने कुनबे को संभालने में जुट गये हैं। माना जा रहा है कि राजनीति के माहिर खिलाड़ी शरद पवार इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे और अपनी पार्टी को बचाने का उपाय ढूंढ लेंगे। इस बीच महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे जो मुख्य सचेतक थे वे भी वहां जाकर मंत्री हो गए हैं। उनकी जगह हमने जितेंद्र आव्हाड को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और NCP का जो गठबंधन है, हमारी नीति उसमें रहने की है। जो लोग गए हैं उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्णय लिया है। 5 जुलाई को शरद पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र जिले के सभी कार्यकर्ता और नेताओं की बैठक होगी। इसमें आगे के रणनीति पर विचार किया जाएगा।
अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार अपने कुनबे को संभालने में जुट गये हैं। माना जा रहा है कि राजनीति के माहिर खिलाड़ी शरद पवार इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे और अपनी पार्टी को बचाने का उपाय ढूंढ लेंगे।
Comments (0)