दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत देश के कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। सबसे बुरी स्थिति राजधानी दिल्ली की है। यहां प्रदूषण और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई है। जिसका सबसे अधिक असर उड़ान सेवाओं पर पड़ा है। दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 50 फ्लाइट्स कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं। कई फ्लाइट्स लेट हो गई है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में हो रही देरी
दिल्ली एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 50 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है। इसकी वजह से कड़ाके की ठंड में यात्रियों को फ्लाइट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है क्योंकि अधिकतर उड़ने आते हैं और इनकी संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है।IGI एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट की ओर से ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा दोनों में देरी का सामना करने वाली उड़ानों के लिए एक नंबर भी दिया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 50 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है।Read More: Sanjay Raut ने BJP पर कसा तंज, कहा- I.N.D.I.A. गठबंधन की लड़ाई तानाशाही के खिलाफ
Comments (0)