बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के लोगों के खिलाफ CBI द्वारा चार्जशीट दायर करने पर लालू यादव ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी। उन्होंने भोजपुरी बोलते हुए अपने अंदाज में पीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि, जब तू ना रहबा तब का होई, नरेंद्र मोदी समझ ल उखाड़ के फेंक देब।
नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ के फेंक देंगे - लालू यादव
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि, नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ के फेंक देंगे। उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि, उखाड़ के फेंक देब, नरेंद्र मोदी, समझ ल, ज्यादा जुल्म नहीं करना, कोई ठहरा नहीं, जिस पर चाहते हैं, मुकदमा करो-मुकदमा करो, जब तू ना रहबा तब का होई। आपको बता दें कि, RJD के मुखिया के बोलने का अर्थ है कि, जब तुम नहीं रहोगे, तब क्या होगा, नरेंद्र मोदी समझ लें, अधिक जुल्म नहीं करना, उखाड़ फेंक देंगे।हम लोग डरने वाले नहीं हैं - लालू यादव
RJD चीफ लालू यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, देहात में पहले लोग निर्धनों को ऐसे ही सताते थे। वे निर्धनों को बोलते थे कि अदालत में केस कर देंगे, उच्च न्यायालय तक पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि, हम लोग डरने वाले नहीं हैं, 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, कर्नाटक तो अभी झांकी है। लालू प्रसाद ने पार्टी की स्थापना की वजह से, जेपी आंदोलन, पार्टी के संघर्ष और राष्ट्रीय स्तर पर देश के समक्ष एकता और अखंडता के सामने खतरे के प्रति भी आगाह किया।Read More: जनसंघ के संस्थापक सदस्य पण्डित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती आज
Comments (0)