कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी को शायद कोई होगा जो उनको जानता न हो। जया अपनी कथा, भजन और मोटिवेशनल स्पीकर के लिए जानी जाती हैं। देशभर में उनके करोड़ों भक्त हैं। आपको बता दें कि, जया किशोरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर जया से उनके प्रशंसक उनकी शादी से जुड़े सवाल पूछते हैं, जिन पर वह अपने स्तर पर जवाब देती हैं।
UCC को लेकर जया किशोरी ने कहा
देश में UCC को लेकर भारतीय जनता पार्टी समर्थन जुटाने को लगी हुई हैं। जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर विराध कर रही हैं। अब इसी बीच यूसीसी को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने भी इस पर अपना बयान दिया हैं। UCC को लेकर जया किशोरी ने कहा कि, जो काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, जो देश के लोगों को आगे बढ़ाए, वह जरुर करना चाहिए।
हिंदू राष्ट्र पर जया का बयान
वहीं हिंदू राष्ट्र के समर्थन के सवाल पर कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि, सनातन धर्म आगे बढ़ेगा तो खुशी होगी, जो हो वो कानून के दायरे में हो। वहीं आगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान वाले सवाल पर जया किशोरी ने कहा कि, मैंने उनको कभी नहीं सुना। मैं कथा करती हूं और कथा तक ही सीमित हूं। उन्होंने कहा कि, लोगों के साथ क्या होना चाहिए इसके लिए सरकार हैं। वह अपना काम कर रही हैं। मैं कथा कर लू अच्छे से यही काफी हैं।
Comments (0)