लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी के डिग्री ( PM degree controversy ) को लेकर खड़े हुआ विवाद सुर्खियों में है। आम आदमी पार्टी की ओर से हर दिन ही पीएम डिग्री ( PM degree controversy ) विवाद पर कोई न कोई बयान सामने आता रहता है। डिग्री विवाद के बीच विपक्ष के बड़े नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि, ये महज एक सियासी मुद्दा है।
PM degree controversy को लेकर पवार ने कही ये बात
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उद्योगपति गौतम अडानी मुद्दे पर अपनी अलग राय रखकर पहले ही विपक्षी दलों के एक बड़े मामले को किनारे लगा दिया। वहीं, अब शरद पवार ने पीएम डिग्री विवाद पर कहा कि, आज मुद्दा ये नहीं कि, किसकी डिग्री क्या है, बल्कि देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी, जात-पात और धर्म के नाम पर लड़ाई-झगड़े जैसे बड़े मुद्दे हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अडानी मुद्दे को भी फिजूल बताया था।
आप पार्टी लगातार उठा रही है डिग्री विवाद
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से उठाए गए इस मुद्दे को बहुत ज्यादा तवज्जो मिलती नहीं दिख रही है। बीत महीने में आम आदमी पार्टी की तरफ से 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के बाद 'क्या भारत के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए' वाले पोस्टर पूरी दिल्ली में लगाए गए थे। वहीं आप के नेता अपनी डिग्री सबके दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री मंत्री आतिशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक कीं।
ये भी पढ़ें - Pakistan: इमरान खान ने की भारत की विदेश नीति की तारीफ, मोदी को लेकर कही थी ये बड़ी बात
Comments (0)