देश भर में बारिश का कहर अभी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने भी कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर बादल जमकर बरस रहे हैं। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी में भी मानसून आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते भी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। इसके अलावा मंगलवार (4 जुलाई) को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।छत्तीसगढ़ के तापमान में आई बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन सोमवार (3 जुलाई) को राज्य में जमकर बादल बरसे। वहीं इस साल मानसून छत्तीसगढ़ में देरी से पहुंचा। लेकिन जब पहुंचा तो कई दिनों तक झमाझम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सुहावने मौसम की वजह से पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है।इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।Read More: क्या स्टेशन मास्टर है 293 लोगों की मौतों का जिम्मे4दार! सामने आई बाहानगा रेल हादसे की सच्चाई
Comments (0)