बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में इन दिनों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। हर रोज 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे है। कपाट खुलने के बाद पहले ही महीने में श्रद्धालुओं का आंकड़ा चार लाख पार कर गया है। खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा धाम में तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। तीर्थयात्री भी शासन प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।
बद्रीनाथ में अच्छे से हो रही यात्रा
जगन्नाथ धाम उड़ीसा से बद्रीनाथ पहुंचे देवाशीश शाहू ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि, श्री बद्री नारायण के दर्शन करने के बाद उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बद्रीनाथ में अच्छे से यात्रा संचालित हो रही है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। इसके लिए उत्तराखंड धामी सरकार एवं प्रधानमंत्री जी को बहुत बहुत थैंक्स। वहीं राजस्थान जयपुर की याशिका व उनकी माता संधु ने कहा कि, बद्रीनाथ आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। बद्रीनाथ तप्तकुंड में स्नान, दर्शन के लिए टोकन व क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है। मंदिर में अच्छे से दर्शन हो रहे है। यहां उन्हें कोई भी परेशानी नही हुई है और वे बेहद खुश है।
महाराष्ट्र से आए श्रद्वालु प्रहलाद ने कहा कि वो पिछले 10 वर्षो से लगातार बद्रीनाथ आ रहे है। पहले की तुलना में अब यहां बहुत सुविधा मिल रही है। जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन कराए जा रहे है। धाम में साफ सफाई से लेकर ठहरने की अच्छी व्यवस्थाएं है। श्रद्वालुओं को सभी सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने शासन प्रशासन की सराहना करते हुए अच्छी यात्रा व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
Read more:
Read More: Karnataka में मंत्री पद को लेकर हंगामा! कांग्रेस विधायक सुधाकर के समर्थकों ने सिद्धारमैया के आवास के बाहर किया प्रदर्शन
Written By: RISHITA TOMAR
Comments (0)