समाजवादी पार्टी के कद्दोवर नेता आजम खान को मिली सुरक्षा को यूपी की बीजेपी सरकार ने वापस ले लिया है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी देखने को मिलने लगी है। इसको लेकर सपा भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। वहीं अब सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से बवाल मचा है।
आजम खान को मरवाना चाहती है बीजेपी - स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के दिग्गज नेता आजम खान की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा है कि, बीजेपी उन्हें मरवाना चाहती है, इसलिए उनकी सुरक्षा को हटाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, राज्य की योगी सरकार उन्हें ढाई साल जेल में रखने के बाद नहीं मरवा पाई, अब गुंडों से आजम खान को मरवाना चाहती है। सपा नेता स्वामी ने आगे कहा कि, कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके ढोंग किया। व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, 2024 चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।
आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर 24 घंटे तैनात थे
आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर और घर पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे, जिन्हें वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय से अधीक्षक के पत्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है। इसमें आजम खान को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होने की रिपोर्ट के चलते उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
Comments (0)