लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है। चुनाव की तारीखों के घोषणा के बाद प्रथम चरण के लिए नामांकन का दौर पूरा हो चुका है। इसी के साथ चुनाव-प्रचार भी शरू हो गया है। इस बीच सियासत के इस जंग में जीत पाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ PDA बल्कि राज्य के युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए सपा ने अपने युवा ब्रिगेड को मजबूत करना भी शुरू कर दिया है।
बलिया के हुडरहा निवासी नागेंद्र यादव ने काफी लम्बे समय से पार्टी के लिए काम किया है। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर जनता के बीच भी नागेंद्र यादव के नाम का काफी प्रभाव है।
Comments (0)