महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक बुधवार को मुंबई में बुलाई। पार्टी के 53 में से 35 विधायक शामिल हुए। इस दौरान अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशान साधा।
अजित पवार ने कहा, आप मुझे हर किसी के सामने विलेन दिखा रहे हैं, लेकिन मेरे मन में शरद पवार के लिए बहुत सम्मान हैं। आप बताओ कि आईएएस अफसर 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। बीजेपी के नेता भी 75 साल में रिटायर हो जाते हैं। ये आप लाल कृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के उदाहरण से समझ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में ही नई पीढ़ी को मौका मिलता है। आप वाईबी चव्हाण मेमोरियल जाते हैं। मैं भी यहां जा चुका हूं, लेकिन आप 83 साल के हो गए हैं क्या अभी भी रुकने वाले नहीं हैं। हमें आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी जिंदगी की कामना करेंगे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक बुधवार को मुंबई में बुलाई। पार्टी के 53 में से 35 विधायक शामिल हुए। इस दौरान अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशान साधा।
Comments (0)