उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सपा प्रमुख बीते दिनों महाराष्ट्र और तेलंगाना के दौरे पर गए थे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, अब अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर जायेंगे।
अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे
आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। गौरतलब हैं कि, इसी साल के अंत में एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पंड़ितों की मानें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस दौरे को एमपी के विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं। इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव 5 अगस्त को कार्यकर्ता शिविर में शामिल होंगे और 6 अगस्त को खजुराहो में रैली को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव विपक्षी एकता को लेकर नेताओं से मिल रहे हैं
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते कई दिनों से देशभर में कई राज्यों का दौरा लगातार कर रहे हैं। जहां एक तरफ पूर्व सीएम अखिलेश यादव विपक्षी एकता को लेकर देशभर के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को अन्य राज्यों में पुनर्गठित करने के लिए भी लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। इसी क्रम में सपा प्रमुख एमपी आ रहे हैं।
Comments (0)