Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में जारी हिंसा पर दुख जताते हुए गुरुवार को कहा कि इससे पूरा देश चिंतित है। गहलोत ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही की वजह से" मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है।
"बीजेपी की लापरवाही से ये हालात.."
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर (CM Ashok Gehlot) में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इससे पूरा देश चिंतित है। बीजेपी की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है।" उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मणिपुर को देखकर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था कायम रखना क्यों नहीं आता।"
ये है पूरा मामला
हिंसाग्रस्त मणिपुर में मानवता को बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य में प्रसारित एक वीडियो सामने आया है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ एक समुदाय की दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाती दिख रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो से लोग (CM Ashok Gehlot) गुस्से में है और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत (CM Ashok Gehlot) में आई पुलिस ने कहा कि वीडियो चार मई का है। पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुराचार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।
Comments (0)