लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान UCC के मुद्दे पर कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड का पहले ड्राफ्ट आना चाहिए, उससे पहले अगर कोई पार्टी टिप्पणी करती है तो वह कतई उचित नहीं है। मैं चाहता हूं कि विधि आयोग पहले इसका ड्राफ्ट सभी पार्टियों को पढ़ने के लिए भेजे। आपको बता दें कि, लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तीन जुलाई को एक बैठक बुलाई है।
नीतीश कुमार ने हर एक नेता को ठगा हैं - चिराग
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, नीतीश कुमार ने हर एक उस नेता को ठगा है, जिसने उन को आगे बढ़ाने में मदद की। दूसरे दल की तो दूर की बात है। नीतीश ने तो अपने नेताओं को भी नहीं छोड़ा है। आरसीपी सिंह को उन्होंने कैसे प्रताड़ित किया। उन्हें बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जान सकता कि, नीतीश कुमार ने कितनी बार उनको धोखा दिया है। कब-कब पलटी मारी है।
विपक्षी एकता पर चिराग पासवान ने साधा निशाना
वहीं इसके साथ ही चिराग पासवान ने विपक्षी एकता पर प्रहार करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं। बैठकें चल रही हैं, लेकिन इन बैठकों से क्या नतीजा निकलता है? एक साथ एक मंच पर चर्चा करना आसान है। साथ मिलकर कई राज्यों में चुनाव लड़ना जहां पर वो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने आगे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, विपक्षी एकता का नेतृत्व कौन करेगा? क्या उस पर सबकी सहमति बनेगी? कुछ दिन पहले बैठक हुई थी उस वक्त भी कुछ दलों में मतभेद देखने को मिले थे। आने वाले वक्त में पता चलेगा कि, विपक्षी एकता एक साथ रहते हैं या चुनाव आते-आते अलग हो जाएंगे।
Comments (0)