उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन चलाई जाएगी। जो देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 314 किलोमीटर का ये सफर वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। फिलहाल दोनों शहर की दूरी को तय करने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है।
उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन चलाई जाएगी।
Comments (0)