केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'अल्पसंख्यक मामलों के माननीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। इस साल उन्होंने इस पवित्र परंपरा में 11वीं बार भाग लिया। यह कदम भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।'
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ा दी गई है।पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
Comments (0)