जम्मू-श्रीनगर के रामबन जिले में लगातार बारिश होने के कारण पत्थर गिर रहे है। पथराव के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद हो गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में पथराव की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया। राजमार्ग के बाधित होने पर यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
रामबन जिले में लगातार बारिश की वजह से पत्थर गिरने से शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में पथराव की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया।
Comments (0)