जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब आम यात्रियों को जल्द राहत मिलने वाली है. जयपुर एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल होने के बावजूद अभी तक केवल टर्मिनल नंबर 2 का ही उपयोग किया जा रहा है. टर्मिनल 1 पूरी तरह से तैयार है लेकिन सुरक्षा स्टाफ नहीं होने के कारण उसे काम नहीं लिया जा रहा है. इसके कारण टर्मिनल वन से ही आम और वीआईपी तथा सेलिब्रिटी यात्रियों का आना जाना होता है. वीआईपी और सेलिब्रिटी के आवागमन के दौरान सुरक्षा कारणों के कारण आम यात्री फंसकर रह जाता है. यहां तक कि कई बार उसकी यात्रियों फ्लाइट भी छूट जाती है.
जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 दो साल से बनकर तैयार है. ये टर्मिनल जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 2 किलोमीटर दूर है. टर्मिनल 1 को कई कारणों के चलते अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. इसमें मुख्य कारण है सीआईएसएफ जवानों की एयरपोर्ट पर कमी है. इस बाबत एयरपोर्ट प्रबंधन ने गृह मंत्रालय से जवानों की मांग की थी. उस मांग को अब मान लिया गया है
आम यात्रियों को वीआईपी विजिट से होने वाली परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
Comments (0)