Sikkim Landslide: सिक्किम में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है इससे कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित हो गई हैं। हालांकि, इसमें फंसे 113 महिलाओं और 54 बच्चों समेत करीब 500 पर्यटकों को भारतीय सेना के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया है। रक्षा अधिकारियों ने बताया, शुक्रवार को लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग घाटियों में मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद लाचुंग और लाचेन घाटी की यात्रा करने वाले पर्यटक मार्ग में भूस्खलन हो गया जिससे यात्री चुंगथांग में फंस गए।
Indian🇮🇳 Army: Protecting Border & Serving Humanity.
— PIB in Sikkim (@PIBGangtok) May 20, 2023
Indian 🇮🇳 Army rescues 500 tourists stranded due to land slides and road blocks in North #Sikkim. Arranged accomodation, food and medical care.
For details: https://t.co/X7haopOR5a@PMOIndia @rajnathsingh @PSTamangGolay pic.twitter.com/rzIZICkqZ8
पर्यटकों को सेना के कैंप में रखा गया (Sikkim Landslide)
चुंगथांग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के अनुरोध पर भारतीय सेना के जवानों ने मामले में कार्रवाई शुरू की और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। फंसे हुए पर्यटकों को तीन अलग-अलग सैन्य शिविरों में ले जाया गया और उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े मुहैया कराए गए। वहीं सैनिकों ने पर्यटकों को ठहराने और उन्हें रात को आरामदायक बनाने के लिए अपने बैरकों को खाली कर दिया।
पर्यटकों को प्रदान की प्रारंभिक चिकित्सा जांच
इसके साथ ही फंसे हुए पर्यटकों को प्रारंभिक चिकित्सा जांच प्रदान की गई। इसके लिए तीन मेडिकल टीमों का गठन किया गया और सभी पर्यटकों की जांच की गई। सेना की मेडिकल टीम द्वारा की गई प्रारंभिक चिकित्सा जांच में सभी पर्यटकों की हालत स्थिर पाई गई है।
Comments (0)