प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। फ्रांस पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
बेस्टिल डे परेड में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गए हुए है। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को कई मायनों में खास बताया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश रक्षा और रणनीतिक सेक्टर में एकदूसरे के साझेदार हैं।
पीएम मोदी को फ्रैंस के राष्ट्रपति इमानुकल मे बेस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए बुलाया है। इस परेड में भारतीय सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियां भी हिस्सा लेंगी।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी भारतीय समय के मुताबिक शाम को करीब 7:30 (IST) बजे सीनेट पहुंचेंगे। वे सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। रात करीब 8:45 बजे PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे। रात करीब 11 बजे (IST) पीएम ला सीन म्यूजिकेल कला केंद्र में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। रात 12.30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।
Comments (0)