vice president - राहुल गांधी के द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राहुल के बयान के बाद देश भर में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। बीजेपी संदन से लेकर सड़क तक लगातार कांग्रेस नेता के बयान पर उनसे माफी की मांग कर रही है। उपराष्ट्रपति ( vice president ) जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर उनपर जोरदार हमला बोला है।
राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि, भारत में लोकतंत्र खतरे में है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि, अगर कोई विदेशी धरती उभरते भारत की छवि खराब करने की कोशिश करता है तो ये देखककर काफी दुख होता है। आपको बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ समय पहले लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर खतरे की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने संसद में माइक म्यूट करने का मुद्दा भी उठाया था।
देश की छवि खराब करने की कोशिशों पर लगाम लगनी चाहिए
उपराष्ट्रपति स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, देश की छवि खराब करने की कोशिशों पर लगाम लगनी चाहिए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मानना है कि, देश का भला चाहने वाला कोई भी व्यक्ति देश की उपलब्धियों के बारे में बात करेगा और ये भी बताएगा कि, इसे कहां सुधार की जरूरत है।
vice president की राहुल गांधी को नसीहत
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि, हमारे देश के नेताओं को विदेश धरती पर देश को बदनाम करने के बजाय बिंदुओं पर काम करना चाहिए, जहां हमारा देश पीछे है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में दिए बयान को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने चेन्नई में पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने का किया फैसला, Khushboo Sundar बोलीं- ‘जैसा बॉस वैसे चेले’
Comments (0)