New Delhi: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा अपनी कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की इतिहास की पुस्तकों से मुगल इतिहास से जुड़े अध्यायों को हटाने के कथित फैसले पर उठे विवाद के बीच, एनसीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि मुगलों पर अध्यायों को हटाया नहीं गया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 12वीं कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तकों के अपने संशोधित पाठ्यक्रम में, एनसीईआरटी ने मुगल साम्राज्य पर कुछ अध्यायों को हटा दिया है। ‘भारतीय इतिहास के विषय-भाग II’, ‘राजाओं और इतिहास’ से संबंधित अध्याय; मुगल दरबार (16वीं और 17वीं शताब्दी)’ को हटा दिया गया है।
"यह झूठ है"
एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यह झूठ है. मुगलों के इतिहास से जुड़े अध्यायों को हटाया नहीं गया है। पिछले साल एक युक्तिकरण प्रक्रिया (Rationalisation Process) थी, क्योंकि COVID के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था…विशेषज्ञ समितियों ने कक्षा 6-12 की पुस्तकों की जांच की और सुझाव दिया कि यदि इस अध्याय को हटा दिया जाए तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और एक अनावश्यक बोझ हट जाएगा…इस मुद्दे पर बहस अनावश्यक है। जो नहीं जानते वे पाठ्यपुस्तकों की जांच कर सकते हैं।’
कॉन्टेंट लोड कम करने की कही बात
दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि एनसीईआरटी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अनुसार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह ट्रांजिशन फेज है। एनईपी 2020 कॉन्टेंट लोड को कम करने की बात करता है। हम इसे लागू कर रहे हैं. स्कूली शिक्षा के लिए एनसीएफ (National Curriculum Framework) बन रहा है, इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। NEP के अनुसार 2024 में नई पाठ्यपुस्तकें छपेंगी। हमने मौजूदा किताबों से अभी कुछ भी नहीं हटाया है।’ पाठ्यपुस्तकों में हालिया बदलाव देश भर में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का पालन करने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा। एनसीईआरटी के मुताबिक सभी बदलाव नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू होंगे। हिंदी पाठ्यपुस्तकों से कुछ कविताओं और अनुच्छेदों को हटाने की भी योजना एनसीईआरटी बना रहा है।
इन विषयों में हुआ संशोधन
इतिहास और हिंदी पाठ्यपुस्तकों के अलावा, एनसीईआरटी ने कक्षा 12 की नागरिक शास्त्र की पाठ्यपुस्तक में भी संशोधन किया है। दो चैप्टर- ‘विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य’ और ‘द कोल्ड वॉर एरा’ भी सिलेबस से हटा दिए गए हैं। एनसीईआरटी ने 12वीं के साथ 10वीं और 11वीं की किताबों में भी कुछ बदलाव किए हैं। ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ और ‘मशहूर संषर्घ और आंदोलन’ जैसे अध्यायों को कक्षा 10- लोकतांत्रिक राजनीति-2 की पाठ्यपुस्तक से हटा दिया गया है। जबकि ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’, ‘औद्योगिक क्रांति’ और ‘संस्कृतियों का टकराव’ जैसे अध्यायों को कक्षा 11 की पाठ्यपुस्तक – थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से हटा दिया गया है।
Read More- चीन ने Arunachal Pradesh की 11 जगहों के नाम बदलने पर अमेरिका ने जताया विरोध, कहा- हम भारत के साथ
Comments (0)