रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को उसके 53वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने एनएसयूआई से कहा कि वह अच्छा काम करते रहें और युवा दिमागों को प्रेरित करते रहें। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा है, जिसकी स्थापना 9 अप्रैल 1971 को हुई थी।
राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस पर सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "NSUI परिवार के सभी सदस्यों को उसके 53वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।" उन्होंने आगे लिखा, "NSUI ने छात्रों की आवाज बनने और उन्हें उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एक मंच देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अच्छा काम करते रहें और युवा दिमाग को प्रेरित करते रहें।"
Best wishes to all the members of @NSUI family on its 53rd foundation day.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2023
NSUI has played a pivotal role in being the voice of the students and giving them a platform to fight for their rights.
Keep up the good work, and continue inspiring young minds.
खरगे ने भी दी बधाई
पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन से न्याय, स्वतंत्रता और सच्चाई के साथ-साथ युवा दिमाग को प्रेरित करने के लिए लड़ाई जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "एनएसयूआई (NSUI) स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह छात्रों की एक महत्वपूर्ण आवाज है, छात्र राजनीति को आकार दे रही है और इस तरह देश के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर रही है। बाधाएं कितनी भी कठिन क्यों न हों, न्याय, स्वतंत्रता और सच्चाई के लिए लड़ते रहें और युवाओं के मन को प्रेरित करते रहें।"
Best wishes on NSUI Foundation Day.@nsui is a vital voice of the students, shaping student politics and thereby charting a better future for the country.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 9, 2023
No matter how hard the obstacles are, keep fighting for justice, freedom and truth and keep inspiring young minds. pic.twitter.com/hlXcanmf7x
देश में बाघों की गिनती का काम हुआ पूरा, PM Modi ने जारी किए आंकड़े
Comments (0)