पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली 18 जुलाई को NDA की बैठक में सम्मिलित होने के लिए भले ही चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी को न्योता मिला है, लेकिन इस बैठक में शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने बीजेपी के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं।
NDA में शामिल होने के लिए चिराग ने रखी ये मांग
आपको बता दें कि, NDA की बैठक में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के सामने मांग रख दी है कि, उनकी मांग है कि, लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ( पार्टी लोक जनशक्ति ) को 6 सीटें और 1 राज्यसभा की सीट मिलनी चाहिए, जिसके बाद ही वह NDA में सम्मिलित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान का मानना है कि, LJP में टूट से पहले 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 6 सीटें मिलीं थीं एवं सभी सीटों पर उसकी जीत हुई थी और इसी वजह से चिराग पासवान ने सभी 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है।
पशुपति पारस का खेमा अधिक मजबूत है
हालांकि, पशुपति पारस का खेमा अधिक मजबूत बन गया क्योंकि चिराग पासवान को छोड़कर लोजपा के सभी सांसद पशुपति पारस के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हो गए थे। इसके बाद भी चिराग पासवान 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी सभी 6 लोकसभा सीटों पर कर रहे हैं। वहीं इसके साथ ही 1 राज्यसभा की सीट की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से पटना में और फिर पशुपति पारस से दिल्ली में मुलाकात की थी लेकिन इसके बाद भी चाचा भतीजे में जंग बरकरार है।
Comments (0)