चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नए नाम जारी किए हैं। जिसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने (Mallikarjun Kharge) पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, चीन को पीएम मोदी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने का नतीजा आज देश भुगत रहा है।
Mallikarjun Kharge ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि, चीन ने तीसरी बार अरुणाचल में हमारे इलाक़ों के नाम बदलने का दुस्साहस किया है। 21 अप्रैल 2017 में 6 जगह, 30 दिसंबर 2021 में 15 जगह और 3 अप्रैल 2023 को 11 जगह। खड़गे ने आगे यह भी अपने ट्वीट कहा कि, अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। गलवान के बाद, मोदी जी द्वारा चीन को क्लीन चिट देने का नतीजा, देश भुगत रहा है।
11 जगहों के जारी किए नाम
चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार (1अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 जगहों के मानकीकृत नाम जारी किए, जिसे वह स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट की जारी भौगोलिक नामों पर नियमों के अनुसार ‘तिब्बत का दक्षिणी भाग जंगनान’ बताता है। वहीं, चीन द्वारा इस हरकत पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने किया खारिज
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मनगढंत नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि, हमने ऐसी खबरें देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। अरूणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था और रहेगा। बागची ने चीन पर प्रहार करते हुए कहा कि, गढ़े गए नाम रखने से यह तथ्य बदल नहीं जायेगी।
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi Appeal: सुरत कोर्ट में राहुल गांधी का तर्क कहा- ‘केवल नरेंद्र मोदी कर सकते हैं मानहानि का केस’
Comments (0)