कर्नाटक नेता सिद्धारमैया ने बीते 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। सीएम बनने के साथ ही सिद्धारमैया ने उन वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है, जो कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान किए थे। राज्य के नए सीएम सिद्धारमैया ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक बुलाई और 5 गारंटी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी हैं।
अन्न भाग्य
50,000 करोड़ का खर्चा इन 5 योजनाओं को लागू करने में आने वाला है
राजनीतिक पंडितों की माने तो कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े ये 5 ऐलान जनता को राहत जरूर पहुंचाएंगे, लेकिन इनको लागू करना आसान नहीं है। इन योजनाओं का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ने वाला है। वहीं राज्य के नए सीएम सिद्धारमैया के ही अनुमान को मानें तो कम से कम 50,000 करोड़ का खर्चा इन 5 योजनाओं को लागू करने में आने वाला है।सीएम पद की शपथ लेने के बाद सिद्धारमैया ने कहा...
सीएम पद की शपथ लेने के बाद सिद्धारमैया ने कहा था कि, हम हमारी जनता को बिल्कुल वैसा ही प्रशासन देंगे जिसकी हमसे अपेक्षा की जाती है। सिद्धारमैया ने उसी समारोह में ऐलान कर दिया था कि, कैबिनेट की बैठक में 5 गारंटी पारित की जाएगी। वहीं सीएमप पद की शपथ लेने के बाद सिद्धारमैया ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस की 5 गारंटी को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी।क्या है ये पांच वादे
गृहलक्ष्मी
- कांग्रेस ने पहले वादे में घर की महिला प्रमुख को 2000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया था।गृह ज्योति
- पार्टी का दूसरा वादा था कि अगर वह सत्ता में आती है तो राज्य के बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मुहैया करवाएगी।अन्न भाग्य- तीसरा वादा ये किया गया था कि बीपीएल परिवार यानी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार को 10 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।
शक्ति- कांग्रेस ने चौथा वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद राज्य की हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।
युवा निधि- बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
शक्ति- कांग्रेस ने चौथा वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद राज्य की हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी।
युवा निधि- बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
युवा निधि- बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीना और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Read More:
Comments (0)