केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (17 जुलाई) को लखनऊ में 3,300 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सफलतापूर्वक “बुनियादी ढांचा क्रांति” लाए हैं।
राज्य की राजधानी विकास के नए रास्ते देख रही: रक्षा मंत्री
लखनऊ में 3,300 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य की राजधानी (लखनऊ) विकास के नए रास्ते देख रही है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन का यूपी के चल रहे विकास में बड़ा योगदान है। योगीजी एक नया यूपी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पण के साथ काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “हमें यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने में नितिन गडकरीजी और योगीजी का पूरा समर्थन मिला है। मैंने (विकास के लिए) जो भी मांगा, दोनों ने तुरंत पूरा कर दिया।'रक्षा मंत्री ने किया ट्विट
रक्षा मंत्री ने ट्विट कर लिखा कि, "लखनऊ में आज एक साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके लिए समस्त लखनऊवासियों को हार्दिक बधाई। इन प्रोजेक्ट्स से जनता को जाम से निजात मिलने के साथ-साथ बड़ी राहत प्राप्त होगी। आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से देश-प्रदेश में एक बड़ी क्रांति आई है।"लखनऊ में आज एक साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।इसके लिए समस्त लखनऊवासियों को हार्दिक बधाई। इन प्रोजेक्ट्स से जनता को जाम से निजात मिलने के साथ-साथ बड़ी राहत प्राप्त होगी
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 17, 2023
आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से देश-प्रदेश में एक बड़ी क्रांति आई है। विकास का… pic.twitter.com/2F2c0WFxV3
Comments (0)