देश में राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से आज का दिन बेहद ही खास है। आज यानी की मंगलवार को दो राजधानियों में दिग्गजों का मेला लगा हुआ है। एक ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करेगी तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने लिए विपक्ष का महामंथन चल रहा है।
एनडीए की बैठक में 38 दलों के नेता हिस्सा लेंगे
बता दें कि, एनडीए की बड़ी बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में होगी। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि, एनडीए की आज हो रही बैठक में 38 दलों के नेता हिस्सा लेंगे। वहीं, कल यानी की सोमवार को विपक्ष महाबैठक से पहले कांग्रेस की 'डिनर डिप्लोमेसी' दिखी। वहीं बैठक से पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि, विपक्ष के सभी दल मिलकर देश को नफरत की राजनीति से मुक्त करेंगे।
पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार- कुशवाहा
वहीं राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा है कि, पीएम मोदी के नेतृत्व को कोई चुनौती नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अगली सरकार भी बनेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे यह भी कहा कि, उन्होंने बिना किसी शर्त के एनडीए को ना सिर्फ अपना समर्थन दिया है, बल्कि वह एनडीए के हिस्सा बने हैं। कुशवाहा ने कहा कि, एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ रहा है।
Comments (0)