कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर लोकसभा क्षेत्र से ताल ठोकने वाले हैं। TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को इस सीट से चौधरी को चुनौती देने की कोशिश की है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की जो मौजूदा स्थिति है, उसमें 7 या इससे अधिक चरण में मतदान कराना ही पड़ेगा। TMC संगठन के बल पर एक दिन में हिंसा और वोट की लूटपाट से चुनाव जीतने की योजना बना रखी थी। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, चुनाव में राज्य के पुलिस प्रशासन की बड़ी भूमिका होती है, देखना होगा कि चुनाव आयोग इसका कैसे सही उपयोग कर पाता है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, अगर उनकी ( ममता बनर्जी ) नीयत ठीक होती तो वे विपक्षी गठबंधन से यूसुफ पठान के लिए गुजरात में लोकसभा सीट की मांग करती या उन्हें राज्यसभा में भेजती।
Comments (0)