महाराष्ट्र की राजनीति में उठा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का सियासी तूफान अभी भी जारी है। इसी क्रम में 5 जुलाई को NCP के दोनों गुटों के शक्ति प्रदर्शन के एक दिन बाद आज यानी की गुरुवार को NCP चीफ शरद पवार ने देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई हैं, तो वहीं अजित पवार खेमे ने मुंबई में बड़ा दावा किया, दावे के अनुसार उनके पास ( अजीत गुट ) एनसीपी के 43 विधायकों का समर्थन है।
अजीत पवार गुट के सीनियर नेता और शिंदे गुट के मंत्री छगन भुजबल ने पत्रकारों से चर्चा में दावा करते हुए कहा कि, हमारे पास NCP के 43 विधायक हैं।
Comments (0)