कोलकाता
- पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही राजनेताओं के बयानों से प्रदेश की राजनीति गरमाने लगी है। चुनाव पास आते ही सियासत के क्षेत्र में जमकर बिगड़े बोल सुनने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में TMC सांसद नुसरत जहां ने वोट मांगने आने पर कांग्रेस और बीजेपी को बांस से पीटने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि, TMC नेता अभिषेक बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले बंगाल के जिलों में जनसंर्पक अभियान कर रहे हैं, इसी बीच नुसरत जहां का यह विवादित बयान सामने आया है।
कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बांस से पीटें - नुसरत PM
जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह बशीरहाट में टीएमसी नेता और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का जनसंपर्क का कार्यक्रम है। इससे पहले TMC सांसद नुसरत जहां ने तैयारी बैठक में शामिल होकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बांस से पीटने की बात कही। टीएमसी सांसद ने आगे बोलते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव से पहले यदि कोई आपका सिर घुमाने का प्रयास करेगा, तो वे बांस और कांची लेकर चलेंगे।
बीजेपी का पलटवार
TMC सांसद नुसरत जहां के इस बयान के बाद भारतीय जनता प्राटी के नेता अमित मालवीट ने ट्वीट करते हुए तीखा पलटवार कर लिखा कि, बशीरहाट से TMC सांसद उसरत जहां ने उन्माद भड़काने की एक बेताब कोशिश में हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा कि, जब वे पंचायत चुनाव में वोट मांगने के लिए आएं, तो बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बांस की डंडों से पीटें! बीजेपी नेता ने आगे इस ट्वीट में लिखा कि, पश्चिम बंगाल में हिंसा और डराने-धमकाने की यह सियासत सीएम ममता बनर्जी की स्थायी विरासत है। बंगाल में चुनाव, विशेष रूप से स्थानीय निकाय चुनाव, एक दिखावा है, एक छलावा है।
written By- richa gupta
Comments (0)