Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भरतपुर जिले के मेवात इलाके के ठग देश के कई राज्यों के लोगों को शिकार बनाते हैं। भरतपुर में देश के अन्य राज्यों की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के पास स्थानीय पुलिस की मदद लेने के लिए आती रहती है। आज भरतपुर के गोपालगढ़ थाने की पुलिस और आगरा एटीएस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव चंदूपुरा के रहने वाले 35 साल के आसम खान को गिरफ्तार किया है। साइबर ठग आसम खान ने उत्तर प्रदेश में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा के इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों और पारिवारिक लोगों से रुपये मांग रहा था। भरतपुर पुलिस ने आसम ठग को पकड़कर आगरा एटीएस टीम के हवाले कर दिया है।
राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भरतपुर जिले के मेवात इलाके के ठग देश के कई राज्यों के लोगों को शिकार बनाते हैं। भरतपुर में देश के अन्य राज्यों की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के पास स्थानीय पुलिस की मदद लेने के लिए आती रहती है।
Comments (0)