पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की खबरों के बाद विपक्ष ने राज्य की ममता सरकार पर तीखा निशाना साधा हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया हैं। विपक्षी एकता के सवाल पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ममता बनर्जी जब दिल्ली में जाती है तो साधु बन जाती है और जैसे ही वह बंगाल आती है, शैतान बन जाती है।
अधीर रंजन चौधरी ने साधा ममता पर निशाना
कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने आगे राज्य की ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव में जो कुछ भी हुआ है, वह TMC का रक्तचरित्र है। उन्होंने कहा कि, अभी जिस दिन मतगणना होगी, उस दिन भी ऐसा ही माहौल रहने वाला है, इसलिए मैं कह रहा हूं कि, ममता बनर्जी है जब दिल्ली जाती है तो साधु बन जाती है और यही ममता बनर्जी जब कोलकाता आती हैं, तो शैतान बन जाती है, तो इस प्रकार साधु और शैतान का खेल चल रहा है।
पश्चिम बंगाल में स्थानीय चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हो ही नहीं सकते है
कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि, जहां तक चुनाव की बात है, तो पश्चिम बंगाल में स्थानीय चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हो ही नहीं सकते हैं, जब तक केंद्रीय बल सही तरीके से नहीं आए, तब तक किसी भी हालत में यहां चुनाव उचित तरीके से नहीं हो सकते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, कई प्रकार के नियम बना रखे हैं और किस किस तरीके से यह लोग (TMC के) चुनाव में घपला करते हैं। उन्होंने कहा कि, आपको जानकर हैरानी होगी कि, मतपत्र और मत पेटी पहले से ही लूट ली जाती है, पुलिस और तमाम मतदान कर्मियों की सांठगांठ होती है।
अकारण आम लोगों का खून बह रहा है
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि, जानबूझकर लंबी-लंबी कतार खड़ी कर देते हैं, जिसमें की एक बार जब लोग लग जाते हैं तो पुलिस आकर डंडा मारती है। फिर लोगों को भागना पड़ता है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां पर अकारण आम लोगों का खून बह रहा है और यह सब कुछ चुनाव के नाम पर हो रहा है।
Comments (0)