एनसीईआरटी की किताबों से मुगलों के चैप्टर हटाए जाने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शाहजहां, अकबर, हुमायूं और जहांगीर को कैसे भुलाया जा सकता है। फारूक ने कहा कि मुगलों ने 800 साल राज किया लेकिन कभी किसी हिंदू, सिख, ईसाई को खतरा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले लेकर केंद्र अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है।
तारीख मिट नहीं सकती। आप कितना इसको किताबों से निकालेंगे? शाहजहां, अकबर, हुमायूं, जहांगीर को कैसे भूल जाएंगे? 800 साल हुकुमत की (मुगलों ने) कभी किसी हिंदू, ईसाई, सिख को खतरा नहीं लगा। लाल किला, हुमायूं का मकबरा को कैसे छुपाएंगे? यह (केंद्र सरकार) अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे… pic.twitter.com/zZ0HoRQMRe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
इतिहास में तारीखें नहीं बदली जा सकतीं
उन्होंने (Farooq Abdullah) आगे कहा कि मुगलों ने पूरे भारत में कई संरचनाएं बनाईं हैं। जिनमें से कुछ को अंतरराष्ट्रीय ऐतिहासिक स्थलों के रूप में नामित किया गया है। सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, इतिहास को फिर से नहीं लिख सकती है। इतिहास में तारीखें नहीं बदली जा सकतीं। अब्दुल्ला के बयान ऐसे समय में आए हैं जब एनसीईआरटी की ओर से महात्मा गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध से संबंधित कुछ सामग्री को हटाने को लेकर विवाद चल रहा है।
Farooq Abdullah द्वारा लगाए आरोपों को बताया झूठा
इस बीच एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने आरोपों को झूठ करार देते हुए कहा कि मुगलों से जुड़े चैप्टर को हटाया नहीं गया था। 11वीं क्लास की किताब के सेक्शन-2 में मुगलों का इतिहास पढ़ाया जा रहा है। वहीं 12वीं कक्षा की किताब में मुगलों के इतिहास पर 2 चैप्टर थे, जिसमें से थीम नौ को पिछले साल हटा दिया गया था। जबकि थीम आठ अभी भी छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। इस साल किसी भी किताब से कोई अध्याय नहीं हटाया गया है।
खरगे और राहुल गांधी ने NSUI को 53वें स्थापना दिवस पर दी बधाई
Comments (0)