जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान पर फिर बड़ा और विवादित बयान दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं सांसद ने कहा कि, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं होती है तो कश्मीर का हश्र गाजा और फलिस्तीन जैसा ही होगा, जिन पर इजराइल द्वारा बमबारी की जा रही है।
PM मोदी ने कहा था युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है - अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, पूर्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि, हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। अगर हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम मोदी ने भी यह कहा है कि, युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामले में बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाना चाहिए। तो उन्होंने पूछा कि बातचीत कहां है।
...तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, नवाज शरीफ (पाकिस्तान के) पीएम बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि, हम (भारत के साथ) बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या कारण है कि, हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं ? नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं सांसद अब्दुल्लाव ने कहा कि, यदि हम बातचीत के माध्यम से कोई समाधान नहीं ढूंढते हैं, तो हमारा हश्र गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा, जिन पर इजराइल द्वारा बमबारी की जा रही है।
Comments (0)