विपक्षी पार्टियों के गठबंधन‘India’ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक साथ आने पर लेकर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बकायदा अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं का एक पोस्टर जारी करते हुए वार किया है। बादल ने आगे आप-कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, इन दोनों पार्टियों के नेता, ये सब कुछ दिल्ली में बैठे अपने आकाओं, राहुल गांधी और केजरीवाल को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आप-कांग्रेस मिलकर भी पंजाब में वो शिरोमणि अकाली दल का सामना नहीं कर पाएंगे। ये दिल्ली के हाथों में खेलने वाली कठपुतलियां हैं और इन्हें “पुत्त दिल्ली दे” कहा जाना चाहिए।
सुखबीर सिंह बादल ने बकायदा अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं का एक पोस्टर जारी करते हुए वार किया है।
Comments (0)