भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद एक बैंक ने लोन की ब्यालज दर में कटौती की है। बैंक ने होम लोन और कार लोन की ब्यानज दर को घटा दिया है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी कटौती की गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शनिवार को ब्यािज दर में कटौती की जानकारी दी है।
देश के सरकारी बैंक ने होम और कार लोन पर 20 बेसिस प्वारइंट तक की कमी की है। इस कमी के बाद अब होम लोन 8.60 फीसदी से घटकर 8.50 फीसदी के ब्याेज पर उपलब्ध होगा। वहीं कार लोन 20 बेसिस प्वासइंट कम होकर 8.70 फीसदी पर पहुंच चुका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्रज ने अपने बयान में कहा कि नया रेट 14 अगस्तै से प्रभावी माना जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद एक बैंक ने लोन की ब्या ज दर में कटौती की है। बैंक ने होम लोन और कार लोन की ब्यानज दर को घटा दिया है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी कटौती की गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शनिवार को ब्यािज दर में कटौती की जानकारी दी है।
Comments (0)