मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं,इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों वोटरों को लुभाने के लिए कई ऐलान कर रही है। बेरोजगारों के लिए कोई वादा नहीं किया गया। ऐसे में कमलनाथ ने बेरोजगारों और युवाओं को लेकर एक ट्वीट किया हैं। कमलनाथ ने अपने इस ट्वीट में लिखा - MP में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों के साथ पूर्ण न्याय किया जाएगा। वहीं आगे पीसीसी चीफ ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोला हैं।
झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। इनकी समस्याओं का निराकरण करने की जगह इन्हें भ्रमित करके इनका भविष्य खराब किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है
मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। इनकी समस्याओं का निराकरण करने की जगह इन्हें भ्रमित करके इनका भविष्य खराब किया जा रहा है। मैं मध्य प्रदेश के नौजवानों से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाएगा।
Comments (0)