संसद के आखिरी दिन भी सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग को लेकर हंगामा किया (Parliament Session)। तो वहीं सत्ता पक्ष ने लंदन में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग पर हंगामा किया।
विपक्ष का जोरदार हंगामा (Parliament Session)
गुरुवार को विपक्षी नेता जेपीसी की मांग को लेकर सदन में काले कपड़े पहन कर आए। कांग्रेस और अन्य दलों के सांसद ने सभापति के आसन के पास जमकर नारेबाजी की। जिस पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विपक्ष और सत्ता पक्ष द्वारा हो रहे हंगामे के चलते सभापति ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
ओम बिरला ने दिया कामकाज का ब्योरा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बताया कि 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान सदन में लगभग 45 घंटे 55 मिनट तक कामकाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री ने एक फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सदन में इस पर 14 घंटे और 45 मिनट तक चर्चा हुई और वित्त मंत्री ने इसका जवाब भी दिया।
वहीं सत्र के दौरान 8 विधेयक पुन: स्थापित किए गए और पांच विधेयक पारित हुए। सत्र के दौरान 29 तारंकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए और 133 लोक महत्व के विषय उठाए गए। और साथ ही स्थायी समितियों के 62 प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गए।
भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
Comments (0)