Parliament House: नए संसद भवन (Parliament House) के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है। नया संसद भवन इसी महीने के अंत तक तैयार हो जाने की संभावना जताई जा रही है। भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सिविल संरचनाओं की सफाई शुरू हो गई है। 30 मई को भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि, केंद्र ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है।
इस नए संसद भवन के लिए मार्शल और कर्मचारियों की नई यूनीफॉर्म होगी। रिपोर्ट के अनुसार, ये नई यूनिफॉर्म NIFT ने डिजाइन की है। इसके साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चार मंजिला संसद भवन में कुल 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस बिल्डिंग में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के अलावा एक भव्य संविधान कक्ष भी है।
बता दें कि, दिल्ली में लुटियंस के सेंटर में बने नए संसद भवन का 26 मई को उद्घाटन हो सकता है। मोदी सरकार के लिए यह तारीख बेहद अहम है। पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी दिन केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया है।
संसद भवन पहुंचे
मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक नए संसद भवन पहुंचे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पीएम मोदी ने परिसर में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों का जायजा लिया और निर्माण में लगे श्रमिकों और अधिकारियों से बातचीत भी की थी।
ये भी पढ़े- MP NEWS: कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह का बयान, टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी, ना कमलनाथ की…
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सितंबर 2021 में उन्होंने नए परिसर के स्थल का दौरा किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शिलान्यास के दौरान मोदी ने कहा कि सालों से नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। 21वीं सदी के भारत को एक नए संसद परिसर की जरूरत है। पुरानी इमारत ने देश की जरूरतों को पूरा किया नया संसद भवन देश की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
नए संसद भवन की खास बातें
- लोकसभा में अभी 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है। नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।
- अभी राज्यसभा में 280 की सीटिंग कैपेसिटी है। नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।
- लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे।
- संसद के हर जरुरी कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है।
- कैफे और डाइनिंग एरिया हाईटेक है।
- कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है।
Comments (0)