लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने NDA में लौटने का फैसला कर लिया है। इसका ऐलान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है। आपको बता दें कि, चिराग पासवान ने NDA की महत्वपूर्ण बैठक से ठीक 1 दिन पहले बीजेपी गठबंधन में एंट्री मारी है। उन्होंने दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उसके बाद जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
चिराग पासवान की NDA में हुई एंट्री
चिराग पासवान की NDA में एंट्री के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, उनकी मुलाकात चिराग पासवान से हुई है और उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया है। उनका एनडीए परिवार में स्वागत है। जानकारी के अनुसार, पासवान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में उनकी पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी इसको अंतिम रूप देने के लिए लगातार बीजेपी से बातचीत कर रहे थे।
चिराग पासवान ने की अमित शाह से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि, उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर पॉजिटिव बातचीत हुई है। इसके बाद में बीजेपी नेता शाह ने भी एक ट्वीट में कहा कि, उनकी और चिराग पासवान की बिहार की राजनीति को लेकर व्यापक बातचीत हुई है। बीजेपी के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद पासवान ने साफ कर दिया कि, वह एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं।
Comments (0)