New Delhi: मानसून की बारिश (Monsoon Update) ने देश के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। बिहार, गुजरात और असम के कई इलाकों में तो बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच IMD ने अगले चार दिनों के लिए राजधानी दिल्ली, यूपी और कई और राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है।
Delhi-NCR में अगले 5 दिन तक बरसेंगे बादल
आज भी दिल्ली में इंद्र देवता मेहरबान रहने वाले हैं। मौसम विभाग (Monsoon Update) के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 5 दिन तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है, जिससे दिल्ली के तापमान में बड़ी गिरावट आएगी। 11 और 12 जुलाई को तेज बारिश होने से दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिलेगी।
राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश
राजस्थान में एक बार फिर से मानसून (Heavy Rain Alert) सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारां, और उदयपुर में अति बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही झालावाड़, कोटा, सिरोही, चूरू और हनुमानगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में भी बारिश हो सकती है।
UP-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश (Monsoon Update) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में आज भी वर्षा हो सकती है। बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बता दें कि राज्य के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर है और कई जगह भूस्खलन देखने को मिला है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मध्यप्रदेश और राजस्थान (Monsoon Update) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, झारखंड, विदर्भ और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
Comments (0)