गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने राहुल की सजा को बरकरार रखा है। राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
माफी मांगना राहुल की फितरत नही: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, आप सबको मालूम है राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव के समय मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। आप जानते है कि मोदी सरनेम पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लोगों का होता है, कायदे से राहुल गांधी को मोदी समाज के सभी लोगों से माफी मांगी चाहिए थी लेकिन राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मानहानि का सवाल है तो राहुल गांधी आदतन अपराधी है यह बात हम बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहते हैं। अगर आप उनकी राजनीतिक टिप्पणियों को देखें तो विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र की मानहानि करते है, भारत की संस्थाओं का अपमान करते हैं और अब तो मीडिया की भी मानहानि करना शुरू कर दिया है।क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया था। सूरत सेशन कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए 24 मार्च को राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया था अरुण की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। सूरत सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी मगर राहुल गांधी को किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।Read More: “नहीं थम रहा महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अब पंकजा मुंडे ने लिया राजनीति से ब्रेक!
Comments (0)