आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासी राजनीति का पारा चढ़ने लगा है। जहां विपक्षी दल एक साथ आने की कवायद में हैं तो वहीं NDA ने भी अपने कुनबे को बढ़ाने की कोशिशों में है। अब चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) के NDA में शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तेज हैं। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि, हमारी बात चल रही है और कुछ बैठकों के बाद इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
BJP के साथ बैठकें हुई हैं, उसमें अच्छा अनुभव रहा है
वहीं आगे चिराग पासवान ने गठबंधन तय होने पर कहा कि, हम दोनों दलों के बीच जब भी बैठकें हुई हैं, उसमें अच्छा अनुभव रहा है। आगे भी हम चर्चा करते रहेंगे। वहीं खुद के मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, मंत्री कौन बन रहा है या नहीं यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि आगामी चुनाव कैसे लड़ना है, वो जरूरी है। वहीं उन्होंने अपने चाचा पारस को लेकर कहा कि, NDA में कौन है या कौन नहीं है, यह मेरे लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके रहने या न रहने से मुझे कोई फर्क पड़ने वाला।
चुनाव के समय ही हम लोग गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे
चिराग पासवान ने आगे यह भी कहा कि, गठबंधन(NDA के साथ) को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा था। हमने तय किया था कि, चुनाव के समय ही हम लोग गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि, हाल के दिनों में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ कुछ बैठकें हुई हैं। ऐसे में गठबंधन के फैसले के करीब पहुंचने का प्रयास बीजेपी और हमारी तरफ से चल रहा है। इस पर अंतिम मोहर कुछ अन्य बैठकों के बाद लगेगी।
Comments (0)