मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे का कथित लेटर शुक्रवार (1 जुलाई) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, बाद में सिंह ने कहा कि वो इस्तीफे नहीं देने जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सिंह की आलोचना हुई तो उन्होंने जवाब देकर बाद में एक ट्वीट को डिलीट कर दिया।
“आप भारत से हैं या फिर म्यामांर से हैं?”
ट्विटर पर थांग कुकी नाम के यूजर ने एन बीरेन सिंह से कहा कि उन्हें काफी पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। इस पर सिंह ने कहा, “आप भारत से हैं या फिर म्यामांर से हैं?” इसके बाद सिंह ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के लिए किया इनकार
बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ऐसे संकट के समय में मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।’’ उनसे मुलाकात करने वाली महिला नेताओं ने सीएम आवास से बाहर आकर लोगों को आश्वासन दिया था कि सिंह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर फैली कि एन बीरेन सिंह ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन बाद में उनके समर्थकों ने उन्हें इसे फाड़ने के लिए मना लिया। कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्होंने फटा हुआ लेटर देखा है।At this crucial juncture, I wish to clarify that I will not be resigning from the post of Chief Minister.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) June 30, 2023
थांग कुकी ने बीरेन सिंह द्वारा डिलीट किए ट्वीट का दिया जवाब
थांग कुकी ने “आप भारत से हैं या फिर म्यामांर से हैं?” वाले ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा की, “कल (अमेरिका) सुबह-सुबह (भारत) मैंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘उन्हें बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।’ मैं उनके उस जवाब से दंग रह गया जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या मैं म्यांमार से हूं या भारत से? बाद में, उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था, जिस पर कई सक्रिय ट्विटर यूजर्स की नजरें टिकी हुई थीं। भारत के नागरिक के रूप में, मुझे अपनी चिंताओं और मुद्दों को राज्य के प्रतिनिधि या प्रमुख के समक्ष उठाने का अधिकार है। यदि वह 2 महीने (लगभग) में समस्या या संघर्ष को हल नहीं कर सके, तो किसी भी समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए राज्य में कानून व्यवस्था संभालने के लिए केंद्र सरकार को ड्राइवर की सीट क्यों नहीं दी गई।”Yesterday (US) early morning (India) I responded to one of Manipur CM N Biren Singh tweet by saying. “He should have resigned long time ago”
— Thang Kuki (@Thangneikhup3) July 1, 2023
I was appalled by his response in which he asked If I am from Myanmar or India?
Later, he had deleted his tweet which catches the eyes… pic.twitter.com/pCYDC5cFUm
Read More: CRS ने रेलवे बोर्ड को सौंपी ओडिशा ट्रेन हादसे की रिपोर्ट, इन विभागों में मिला खामियों का संकेत
Comments (0)