भारत एक ऐसा देश है जहां OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए बहुत संभावनाएं हैं और यहां OTT बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। OTT प्लेटफॉर्म्स युवा वर्ग का ध्यान रखते हुए कहानियां बनाता हैं। कई बार इनके कंटेंट पर विवाद होता है, जिसका लोग विरोध करते हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मीडिया प्रसारकों से कहा कि सरकार रचनात्मक अभिव्यक्ति के नाम पर भारतीय संस्कृति और समाज को अपमानित करने की अनुमति नहीं देगी। अनुराग ठाकुर ने यह बात ओटीटी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों की एक बैठक के दौरान कही। केंद्रीय मंत्री ने OTT प्रसारकों से अपने मंचों का उपयोग दुष्प्रचार एवं विचारधारा आधारित पक्षपात के लिए नहीं करने को कहा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गठजोड़ एवं सम्पर्कों को और मजबूत बनाने पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म की यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि उनके मंच से रचनात्मक अभिव्यक्ति के नाम पर अश्लीलता ना परोसी जाए।
खराब चित्रण पर नाराजगी जताई
बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने ओटीटी के द्वारा खुले तौर पर पश्चिमी प्रभाव और भारतीय धर्मों और परंपराओं के खराब चित्रण पर नाराजगी जताई। उन्होंने OTT प्रतिनिधियों से इन चिंताओं को दूर करने के लिए एक पखवाड़े के भीतर समाधान प्रस्तावित करने को कहा। उन्होंने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म भारत की सामूहिक चेतना और इसकी विविधता के खिलाफ काम नहीं कर सकता है।आईटी नियमों के नियम 9(2) का उल्लेख किया
मंत्री ने बैठक के दौरान ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए कानूनों और विनियमों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आईटी नियमों के नियम 9(2) का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा कानूनों के उल्लंघन में पाए जाने वाले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को संबंधित कानून के अनुसार परिणामी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे आईटी अधिनियम की धारा 45 के बारे में बात की, जो अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों या विनियमों का उल्लंघन करने पर 25 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना या मुआवजा नहीं देती है।अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट
मीटिंग में बातचीत के बाद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत विविधिताओं वाला देश है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस बात की स्प्रिट दिखाई देता है। सभी ओटीटी को इसके लिए सांस्कृतिक विविधिताओं के लिए संवेदनशील होना चाहिए। मंत्री ने ये भी माना है कि अधिकतर शिकायतों का सही से निपटारा किया जा रहा है और ये संतोषजनक है।कई अहम मुद्दों पर हुई बात
बता दें कि, इस बैठक में डिजिटल चोरी, इंटेलेक्चूयल प्रोपर्टी अधिकार सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर बात हुई है. अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए है कि अवैध कंटेट की रिकॉर्डिंग और प्रसारण जैसे गलत काम करने वाले वेबसाइट के खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि संसद के इसी सत्र में सिनेमेटोग्राफी बिल (Cinematograph Bill) पास हो सकता है। इस कानून के बाद डिजिटल चोरी जेसी घटनाएं रोकने में मदद मिलेगी और कॉपीराइट क्लेम वाले केस पर अधिक कड़ाई से कार्रवाई की जा सकेगी।Read More: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी
Comments (0)