शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम मान ने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सरकार की ओर से कुल 20 हजार 200 करोड़ रुपये का बकाया चुका दिया है। सीएम के मुताबिक, पीएसपीसीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने पूरी सब्सिडी का भुगतान किया है। इस साल गर्मी में बिजली सप्लाई अच्छे तरीके से होगी, कोई कट नहीं लगेगा।
5 किश्तों में दिए जाएंगे 9 हजार करोड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दारौन सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ पीएसपीसीएल के सीएमडी बलदेव सिंह सरां भी मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा कि पहले पीएसपीसीएल को सब्सिडी का पैसा नहीं दिया जाता, मगर अब रेगुलर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों का 9000 करोड़ बकाया था और 17000 करोड़ इस साल का सब्सिडी का बिल था। सरकार ने 20000 करोड़ पीएसपीएल को दे दिया है। वहीं जो 9000 करोड़ पिछला बकाया है वो पांच किश्तों में दिया जाएगा।
GST कलेक्शन में 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी (Bhagwant Mann)
सिएम भगवंत मान ने बताया कि उनकी सरकार की तरफ से बिजली विभाग में 3538 नई नौकरियां दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही फ्री बिजली की स्कीम अभी भी जारी रहेगी। पीएसपीसीएल को सब्सिडी का पैसा दिया जा चुका है तो अब गर्मियों में बिजली की परेशानी भी नहीं रहेगी। वही सीएम मान ने बताया कि इस साल राजस्व में भारी इजाफा देखने को मिला है। GST कलेक्शन में करीब 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, दिल्ली में हर छटा व्यक्ति संक्रमित, ये लक्षण दिखे तो तुरंत हो जाएं सतर्क
Comments (0)